क्रेडिट / डेबिट कार्ड और UPI के माध्यम से ऑनलाइन जीएसटी भुगतान करने का विकल्प उपलब्ध किया गया

राज्य सरकार द्वारा जीएसटीएन के सहयोग से 04.10.2024 से उत्तराखण्ड में करदाताओं की सहूलियत के लिये क्रेडिट / डेबिट कार्ड और UPM के माध्यम से ऑनलाइन जीएसटी भुगतान करने का विकल्प उपलब्ध किया गया है। अब तक, जीएसटी भुगतान के लिए सक्रिय तरीकों में नेट बैंकिग और साकाल भुगतान सेवाएं (IMPS) शामिल हैं, लेकिन मंडिट कार्ड/डेबिट कार्ड और UPI सुविधाए सक्रिय नहीं थी। शुरूआत में यह सुविधा 05 जनवरी, 2024 से 10 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में शुरू हुई थी, लेकिन बाद में इस सुविधा को कई अन्य राज्यों में बढ़ा दिया गया। उत्तराखण्ड जीएसटी के निर्वाध भुगतान की यह सुविधा उपलब्ध करने वाला नवीनतम राज्य है। इस से उत्तराखण्ड के करदाता अपना जी०एस०टी० भुगतान सरल एवं सुविधाजनक रूप से कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *