सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक फ्लाइट के दरवाजे पर खड़ा होकर एक व्यक्ति तंबाखू का सेवन कर रहा था। इस वीडियो को इंटरनेट पर यूजर्स ने खूब मजे लेकर देखा। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शख्स पहले पहने हाथ पर तंबाखू को रखता है फिर उसके बाद वह उसे साफ करता है। दोनों हाथों के बीच में वह उसे ठोकता है फिर बड़े टुकड़ों को वह हाथ से निकाल कर अलग कर देता है। और फिर दूसरे हाथ पर लेकर थोड़ा सा गेट से बाहर निकल कर वह दूसरे हाथ को झड़ा देता है।
वीडियो में व्यक्ति के पास खडे़ कर्मचारी भी उसके इस व्यवहार से परेशान दिखे, वह उनसे कुछ कहना चाहते थे लेकिन व्यक्ति तुरंत ही बना हुआ तंबाखू खाकर अंदर चला जाता है। सोशल मीडिया पर लोगों को उसका यह अंदाज बहुत ही आकर्षक लगा, लोगों के लिए यह एक मनोरंजन का साधन बन गया लेकिन इसके साथ ही इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक बहस भी छेड़ दी है। वीडियो को 23 अगस्त को एक्स पर इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था कि एक अच्छे रखरखाव वाले निजी जेट को एक ऑटो में बदल दिया गया है। वीडियो को एक्स पर कई लोगों ने दोबारा रिपोस्ट किया है। वीडियो को करीब 4000 लोगों ने लाइक किया है, जबकि कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपनी बात भी रखी है।
कई लोगों ने इस पोस्ट पर हंसने वाले इमोजी के साथ कमेंट किया तो कई ने लोगों ने कहा कि उन्हें फ्लाइट के अंदर जाने की इजाजत कैसे दे दी गई। एक और यूजर ने कहा कि वह एक लीजेंड है प्लेन के दरवाजे पर खडे होकर भी वह अपना नशा नहीं भूले, तो वहीं एक और यूजर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि लगता है कि वह यूपी से आए हैं। एक यूजर ने अपने साथ हुई ऐसी ही घटना शेयर करते हए कहा कि इस महीने की शुरुआत में,वह एक फ्लाइट में बैठकर गोवा जा रही थी तभी उसके बगल में बैठा एक शख्स फ्लाइट में ही रजनीगंधा खा रहा था। उसकी गंध और उनके व्यवहार से मुझे नफरत हो गई। तो वहीं एक अन्य यूजर ने उनकी व्यवहार का बचाव करते हुए कहा कि चाहे वह विमान हो या ऑटो, लोगों को अपने तरीके से अपना जीवन जीने का अधिकार है।