आज दिनांक 05 अक्तूबर 2024 को भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय-1, देहरादून के द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजपुर रोड देहरादून में सीएसआर गतिविधि – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत मेघावी छात्राओ को निशुल्क साईकल वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बहुत सफल रहा और इसमे विधालय की प्रधानाचार्य श्रीमति प्रेमलता बौराई, समस्त कर्मचारी एवं छात्राये मोजूद रही।
भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय-1. देहरादून के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री आशीष रावत के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय-1, देहरादून से आये अधिकारी श्री वीरेंद्र शर्मा एवं श्री नीरज सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजपुर रोड, देहरादून के सहयोग से किया गया। प्रधानाचार्य श्रीमति प्रेमलता बौराई ने साईकल वितरण कार्यक्रम आयोजन करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक की सराहना की।