भारत में सैकड़ों रेलवे स्टेशन हैं. भारतीयों को अगर उन स्टेशनों पर जाना है तो ट्रेनों से वो बड़े आराम से देश के किसी भी कोने में स्थित रेलवे स्टेशन जा सकते हैं. स्टेशन के अंदर प्रवेश करने किए उनके पास या तो यात्रा करने वाला ट्रेन टिकट हो, या फिर प्लेटफॉर्म टिकट हो. पर क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा भी रेलवे स्टेशन है, जहां जाने के लिए भारतीयों को सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट नहीं, बल्कि वीजा-पासपोर्ट की भी जरूरत पड़ती है. क्या आप इस जगह के बारे में जानते हैं?
रेलवे स्टेशन का नाम है अटारी
तो चलिए आपको इसकी सच्चाई बताते हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार अमृतसर में अटारी रेलवे स्टेशन को अटारी श्याम सिंह रेलवे स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है. इस रेलवे स्टेशन में जाने के लिए भारतीयों को भी वीजा और पासपोर्ट की जरूरत होती है. वो इसलिए क्योंकि यहां से पाकिस्तान के लिए ट्रेन जाती है और अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान के लिए यात्रा की जाती है. आपको बता दें कि उत्तरी रेलवे में आने वाले फिरोजपुर डिवीजन के अंतर्गत अटारी स्टेशन आता है.
यहां जाने के लिए पाकिस्तानी वीजा की जरूरत होती है. स्टेशन की सिक्योरिटी के लिए आर्मी जिम्मेदार है और यहां पर यात्रियों को कई स्तर की जांच से होकर गुजरना पड़ता है. अमृतसर-लाहौर लाइन पर अटारी, भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन है.