यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उन्होंने बांग्लादेश की घटनाओं की तरफ इशारा करते हुए हिंदू समाज को सीधा संदेश दिया – एक रहेंगे नेक रहेंगे, बंटेंगे को कटेंगे। वह सोमवार को मथुरा में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
योगी ने कहा है कि, हमें एकजुट रहने की जरूरत है क्योंकि, बंटेंगे तो कटना तय है. आज जन्माष्टमी है और बांग्लादेश के हिंदू अपने भगवान की भक्ति डर से साए में कर रहे हैं. आज वहां लाखों लोगों ने व्रत रखा है लेकिन उनके चेहरे से खुशी गायब है. तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनके साथ कुछ ऐसा होगा कि कट्टरपंथी जीना मुश्किल कर देंगे. सबकुछ तबाह और बर्बाद कर देंगे. जन्माष्टमी पर बांग्लादेशी हिंदुओं का दर्द दोगुना हो गया है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर CM योगी मथुरा में हैं और अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष पर चुनचुनकर निशाना साधते हुए हमला बोला.