महज पैदल चलने के लिए हर घंटे मिलेंगे 4000 रुपये

 

अगर आपको ऐसा जॉब ऑफर मिले जिसमें पैदल चलने की भी पैसे मिलेंगे तो कैसा हो ? और पैसा भी कम नहीं, हर घंटे के करीब चार हजार रुपये। यानि एक दिन में सात घंटे काम किया यानी पैदल चले तो 28000 रुपये । ​आइए जानते हैं कैसे। इलेक्ट्रिक कार कंपनी के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने एक अजब-गजब जॉब ऑफर दिया है. एलन मस्क की कंपनी में जॉब करने के इच्छुक व्यक्ति को हर दिन 7 घंटे काम करने के बदले में 28 हजार रुपये दिए जाएंगे. लेकिन बता दें कि यह जॉब आसान नहीं है. इसके लिए आपको 7 घंटे तक ऑफिस में नहीं बैठना होगा.

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) के जॉब ऑफर के तहत, रोजाना पैदल चलने वाले व्यक्ति को 28 हजार रुपये दिए जाएंगे. कंपनी हर दिन 7 घंटे चलने वाले को 48 डॉलर यानी लगभग 4 हजार रुपये प्रति घंटे के हिसाब से सैलरी देगी (Tesla Job Vacancy). आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ला अच्छी सैलरी के साथ ही अपने एंप्लॉई को मेडिकल, डेंटल, विजन फैसिलिटी और रिटायरमेंट बेन‍िफ‍िट भी देगी. बस इसके लिए दिनभर में 7 घंटे चलना अनिवार्य है.

 

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इन दिनों ह्म्यूमनॉयड रोबोट्स पर काम कर रही है (Elon Musk Tesla). वह इन रोबोट्स को मोशन कैप्चर टेक्नोलॉजी के जरिए ट्रेनिंग देने की तैयारी में है. इसीलिए इस कंपनी में रोजाना सात घंटे चलने वाले व्यक्ति को हायर किया जा रहा है. इन लोगों की कार्यशैली से टेस्ला में रोबोट को ट्रेनिंग दी जाएगी.

 

Tesla CEO Elon Musk: एलन मस्क की नौकरी में क्या करना होगा?
एलन मस्क टेस्ला के सीईओ हैं. टेस्ला ने डेटा कलेक्शन ऑपरेटर (Data Collection Operator) नाम से एक जॉब वैकेंसी निकाली है. इस अजब-गजब नौकरी के दौरान व्यक्ति को एक मोशन कैप्चर सूट और वर्चुअल रिअलिटी हेडसेट (वीआर) पहनकर 7 घंटे पैदल चलना होगा. टेस्ला के इस वर्क प्रोफाइल में डेटा कलेक्ट करना, उसे एनालाइज करना और फिर उसकी रिपोर्ट लिखना शामिल है. व्यक्ति को इन सभी चीजों में पारंगत होना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *