केदारनाथ विधानसभा में काबीना मंत्रियों के ताबड़तोड़ दौरे, मंत्री सुबोध उनियाल और गढ़वाल सांसद ने सुनीं समस्याएं

आगामी माह में केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में भाजपा ने कमर कस ली हैं. विधानसभा में काबीना मंत्रियों के ताबड़तोड़ दौरे हो रहे हैं और वे जनता के बीच जाकर समस्याएं सुन रहे हैं. अचानक से अपने बीच मंत्रियों को देखकर जहां क्षेत्र की जनता में खुशी देखने को मिल रही है. वहीं गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने भी लोगों की समस्याओं को सुना और निस्तारण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया.

मंगलौर के साथ बदरीनाथ सीट भी हारने के कारण भाजपा में कहीं ना कहीं डर सा बन गया है. ऐसे में अब वह केदारनाथ सीट को किसी भी हाल में हारना नहीं चाहती है. ऐसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पांच काबीना मंत्रियों को केदारनाथ विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में जाकर जनता की समस्याओं को मौके पर सुनकर समाधान करने के निर्देश दिए हैं. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एवं गणेश जोशी दो दिन पहले ही जहां विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में जाकर समस्याओं को सुन चुके हैं.

वहीं वन मंत्री सुबोध उनियाल ने केदारनाथ विधानसभा के सौड़ी में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं सुनते हुए संवाद किया, जबकि गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने ऊखीमठ में क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनी. मौके पर काबीना मंत्रियों को देख, जनता भी हैरान है. ऐसे में वे भी मौके का फायदा उठाकर काबीना मंत्रियों एवं गढ़वाल सांसद के सामने अपनी समस्याओं को रख रहे हैं, जिससे समस्या का समय से समाधान हो सके.

अगस्त्यमुनि के सौड़ी में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने वन विभाग, लोनिवि, राजस्व सहित अन्य विभागों की समस्याएं वन मंत्री सुबोध उनियाल के समक्ष रखी. उन्होंने जिलाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को फोन पर संपर्क कर संबंधित समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार आम जनमानस की समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार प्रयासरत है. ग्रामीण अंचलों में सरकार जनता के द्वार सहित अन्य जन मिलन कार्यक्रम आयोजित कर समस्याओं का निदान किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *