उत्तराखंड में तीन हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती जल्द

उत्तराखंड में तीन हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। इन पदों के रिजर्वेशन रोस्टर की खामियों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की संबंधित विभागों से बातचीत हो रही  है और इनका समाधान जल्न्द हो जाएगा।  आयोग दिसम्बर तक इन पदों के लिए परीक्षा कराने की योजना बना रहा है। आयोग को पुलिस कांस्टेबल के करीब दो हजार पदों के लिए भर्ती करानी है। इसके अलावा वन विभाग में भी वन आरक्षी के लिए करीब 600 पदों पर भर्ती की जानी है, जबकि सिंचाई विभाग में स्केलर और कुछ दूसरे पदों पर 500 रिक्त पद के सापेक्ष भर्ती होनी है। इन पदों के लिए विभागों ने अधियाचन आयोग को भेज दिए थे लेकिन आयोग ने जांच में पाया था कि इन पदों के आरक्षण रोस्टर में कुछ खामियां हैं। इस कारण आयोग ने अधियाचन वापस विभागों को भेजकर एक सप्ताह के भीतर खामियों को दूर करने के लिए कहा था। इस मामले का निपटारा करने के लिए विभागों के लोगों को सोमवार को आयोग में बुलाया गया था।  अब जल्द ही आयोग इन पदों के लिए विज्ञप्ति जारी करने की योजना बना रहा है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के मुताबिक सितम्बर में ही इन पदों के लिए विज्ञप्ति निकालने की कोशिश की जा रही है और आयोग की योजना है कि दिसम्बर माह तक इसके लिए परीक्षा करा ली जाएं।

 

‘युवाओं को अभी से लि​खित और शारीरिक परीक्षा की तैयारी में जुटना होगा। बीते एक साल में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जो भी परीक्षाएं करायी हैं उन सबमें पेपर का लेवल अपेक्षाकृत कठिन रहा है। कांस्टेबल भर्ती में भी मैथ व जीएस आदि विषयों का कठिनता स्तर इस बार हाई रह सकता है। इसलिए जो युवा इस भर्ती को गंभीरता से ले रहे हैं उन्हें अभी से लि​खित परीक्षा की तैयारी में विशेषज्ञों की मदद लेनी चाहिए।’

अरविंदर सिंह, परीक्षा विशेषज्ञ, निदेशक जीएस विजन अकादमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *