IBPS Clerk Prelims 2024 Exam Analysis: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए पहले दिन की परीक्षा संपन्न, ये रहा प्रश्न पत्र का विश्लेषण

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से राष्ट्रीय बैंक्स में क्लर्क (CRP CLERKS-XIV) के 6,148 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 24, 25 एवं 31 अगस्त 2024 को करवाया जायेगा। आईबीपीएस की ओर से परीक्षा का आयोजन 4 पालियों में किया जा रहा है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 10 बजे तक, दूसरी पाली की परीक्षा सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 तक, तीसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक एवं चौथी पाली की परीक्षा 4:30 से शाम 5:30 तक करवाया जाएगा।

कैसा रहा प्रश्न पत्र

मीडिया रिपोर्ट्स एवं विषय विशेषज्ञ के द्वारा किये गए विश्लेषण के मुताबिक पहली पाली में इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी सेक्शन सरल रहा है वहीं रीजनिंग अबिलिटी आसान से मध्यम स्तर का रहा है। अन्य शिफ्ट की परीक्षा के बाद उसका भी विश्लेषण आप यहां से प्राप्त कर सकेंगे।

ये रहा प्रश्न पत्र का विश्लेषण

आईबीपीएस की ओर से पहली पाली की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। पहली पाली के प्रश्न पत्र में रीजनिंग एबिलिटी से कुल 35 प्रश्न पूछे गए हैं। इसमें से पजल एवं सीटिंग अरेंजमेंट से 22 प्रश्न, संख्या आधारित से 1 प्रश्न, अक्षरांकीय प्रतीक श्रृंखला से 5 प्रश्न, Odd One Out से 1 प्रश्न, सार्थक शब्द से 1 प्रश्न, वर्ड बेस्ड से 1 और असमानता टॉपिक से 4 प्रश्न पूछे गए हैं।

इसी प्रकार इंग्लिश लैंग्वेज के तहत कुल 30 प्रश्न आये हैं। इसमें से रीडिंग कॉम्प्रिहेंसन (स्टोरी बेस्ड) से 7-8, सिंगल फिलर्स से 4-5, पैरा जम्बल से 3-4, वर्ड स्वैप से 4-5, एरर डिटेक्शन से 5-6 एवं सेंटेंस अरेंजमेंट से 4-5 प्रश्न पूछे गए हैं।न्यूमेरिकल अबिलिटी के 35 प्रश्नों में से सरलीकरण से 12-15, लुप्त संख्या श्रृंखला से 5-6, रेखा ग्राफ 5-6 और अंकगणित टॉपिक से 10-12 प्रश्न पूछे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *