हाय रे सरकारी नौकरी! पद 17 हजार, दावेदार 30 लाख

 

 

इतनी प्राइवेट नौकरियां और करियर ऑप्शन होने के बाद भी युवाओं में सरकारी नौकरी का कितना क्रेज है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 17 हजार पदों के लिए 30 लाख आवेदन आए हैं. ये हाल तब है, जब ये नौकरियां कर्मचारी चयन आयोग (SSC CGL)की हैं. बता दें कि समय समय पर कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्‍जामिनेशन (CGL)कराया जाता है. इस परीक्षा के जरिये भारत सरकार के शीर्ष मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में विभिन्न पदों पर समूह बी और सी अधिकारियों की भर्तियां होती हैं. अभी यह परीक्षा जल्‍द होनी है.

कहां से आए सबसे अधिक आवेदन
कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 17727 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. एससएससी सीजीएल (SSC CGL) टीयर वन की परीक्षा के लिए देश भर से 30 लाख आवेदन आए हैं. कहा जा रहा है कि इस बार अभ्‍यर्थियों की संख्‍या में काफी बढोत्‍तरी हुई है, इसमें सबसे अधिक आवेदन यूपी और बिहार से आए हैं आवेदन करने वालों में 6 लाख 16 हजार 306 अभ्‍यर्थी सिर्फ उत्‍तर प्रदेश हैं वहीं दो लाख 65 हजार 276 उम्‍मीदवार बिहार से हैं. दोनों राज्‍यों के अभ्‍यर्थियों को मिला दें तो लगभग 35 फीसदी आवेदक इन्‍हीं दो राज्‍यों से हैं.

एक पद पर क‍ितने दावेदार
एसएससी सीजीएल में निकली 17727 भर्तियों के लिए 30 लाख आवेदन के बाद सवाल यह उठता है कि आखिर एक पद पर कितने दावेदार हो रहे हैं, तो आपको बता दें कि एसएससी सीजीएल के एक पद के लिए 170 दावेदार हैं, इसलिए इन पदों पर नौकरी पाने के लिए आपको 169 उम्‍मीदवारों को पीछे छोड़ना पड़ेगा, तभी आप सेलेक्‍ट हो पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *