शहरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड के अधिकारियों हेतु क्षमता निर्माण कार्यक्रम

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून शाखा कार्यालय द्वारा शहरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड सरकार के अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन सेफर्ट सारोवर प्रीमियर, देहरादून में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सतत शहरी विकास, स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन एवं सुरक्षित भवन निर्माण संबंधी मानकों पर जागरूकता और तकनीकी ज्ञान को बढ़ाना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन श्री ललित नारायण मिश्रा, अतिरिक्त निदेशक, शहरी विकास विभाग (UDD), उत्तराखण्ड द्वारा किया गया जिन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने शहरी अवसंरचना परियोजनाओं में भारतीय मानकों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि गुणवत्ता, सुरक्षा और स्थायित्व सुनिश्चित किया जा सके।
विशिष्ट अतिथि श्री रवि पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता, UDD ने भी सभा को संबोधित किया और नगरपालिका सेवाओं को सशक्त बनाने एवं नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने में तकनीकी ज्ञान की भूमिका पर प्रकाश डाला।
अपने विशेष संबोधन में, श्री सौरभ तिवारी, निदेशक एवं प्रमुख, BIS देहरादून शाखा कार्यालय ने सतत अवसंरचना निर्माण, अपशिष्ट प्रबंधन को बेहतर बनाने तथा प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की क्षमता बढ़ाने में भारतीय मानकों की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने इस वर्ष भारत में आयोजित IEC जनरल मीटिंग को देश के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण बताया, जो वैश्विक मानकीकरण में भारत की बढ़ती नेतृत्व भूमिका को दर्शाता है।
कार्यक्रम के तकनीकी सत्रों का संचालन विशेषज्ञ  श्री देवेंद्र सिंह डपोला एव श्री सचिन चौधरी, संयुक्त निदेशक बीआईएस द्वारा किया गया। सत्रों में निम्नलिखित प्रमुख विषयों को शामिल किया गया:
•ठोस अपशिष्ट प्रबंधन
•प्लास्टिक अपशिष्ट का पुनर्चक्रण
•आधुनिक स्वच्छता समाधान : पैकेज्ड एसटीपी, बायोडाइजेस्टर्स एवं पॉलीएथिलीन सेप्टिक टैंक
•स्ट्रीट फूड विक्रेताओं हेतु आवश्यकताएँ (IS 16066 के अनुसार)
•सामान्य भवन आवश्यकताएँ (SP 73:2023 के अनुसार)
•विशेष विकास एवं भवनों हेतु आवश्यकताएँ
•पाइप्ड पेयजल प्रबंधन प्रणाली (IS 17482 के अनुसार)
इस कार्यक्रम में नगर निगमों तथा शहरी विकास विभाग के विभिन्न कार्यालयों से 35 से अधिक अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम का समापन एक परस्पर संवाद सत्र के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों एवं मानकों पर आधारित समाधानों की संभावनाओं पर चर्चा की।
BIS देहरादून कार्यालय ने शहरी विकास परियोजनाओं में मानकों के क्रियान्वयन को सशक्त बनाने के लिए सरकारी विभागों एवं स्थानीय निकायों को तकनीकी सहयोग और क्षमता निर्माण की पहल जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *