धनतेरस के पावन अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक , क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय २ के द्वारा सीएसआर कार्यक्रम किरसाली शाखा के प्रांगण में आयोजित किया गया

धनतेरस के पावन अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक , क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय २ के द्वारा सीएसआर कार्यक्रम किरसाली शाखा के प्रांगण में आयोजित किया गया ।
इस शुभ अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निर्देशक श्री विनय टोंस द्वारा तिब्बतन होम्स फाउंडेशन मसूरी को एक बोलेरो लोडर एवं कंप्यूटर लैब के लिए कंप्यूटर प्रदान किए गए जिसके लिए कुल धनराशि रुपए 24.48लाख का सहयोग प्रदान किया गया।।
कार्यक्रम में नई दिल्ली वृत्त के मुख्य महा प्रबंधक श्री देबाशीष मिश्रा , प्रशासनिक कार्यालय के उप महा प्रबंधक (व्यवसाय एवं परिचालन) श्री विनोद कुमार एवं क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विनोद सेमवाल एवं LBSNNA शाखा के शाखा प्रबंधक श्री अक्षत काला व श्री अनूप भंडारी भी उपस्थित रहे ।।

SBI सदैव समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा है। हमारे CSR प्रयासों का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं सामुदायिक विकास को सशक्त बनाना है।”
भारतीय स्टेट बैंक अपने CSR कार्यक्रमों के माध्यम से देशभर में विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य संबंधी पहलों को निरंतर समर्थन देता रहा है।
इस CSR सहयोग से तिब्बतन होम्स फाउंडेशन में रह रहे निर्धन बच्चों को बज़बूती प्रदान करेगा एवं उनकी शिक्षा में भी बहुत लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *