बेटी के पैदा होने पर विवाहिता को ससुरालियों ने जिंदा जलाया, 5 पर FIR – Doon Ujala


उत्तराखंड के हरिद्वार में हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां दहेज के लिए विवाहिता को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी है। पुलिस ने पति समेत पांच लोगों पर मुकदमा किया है।

पुलिस ने बताया कि हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र के निजी हॉस्पिटल से पुलिस को महिला के आग से झुलसे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद ही सिडकुल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नितेश शर्मा और महिला उपनिरीक्षक मनीषा नेगी अस्पातल पहुंचे थे। बताया गया है कि विवाहिता की हालत गंभीर होने के कारण तहसीलदार की मौजूदगी में बयान दर्ज किए गए। इसी के साथ पीड़िता के भाई जयप्रकाश निवासी डोईवाला देहरादून ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बहन भारती की शादी 27 अक्टूबर 2024 को ग्राम हेत्तमपुर रोशनाबाद निवासी आशीष के साथ हुई थी।

उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के कुछ महीने बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर उनकी बहन को प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि मायके पक्ष ने कई बार समझौते की कोशिश भी की, लेकिन हालात बिगड़ते गए। करीब दो सप्ताह पहले भारती ने एक बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि इसके बाद ससुराल पक्ष का रवैया और भी कठोर हो गया। बीती 11 अक्टूबर शनिवार शाम ससुराल वालों ने भारती के ऊपर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही मायके वाले उसकी ससुराल पहुंचे और पुलिस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। बताया गया है कि भारती करीब 80 प्रतिशत तक झुलस चुकी है, फिलहाल भारती गंभीर अवस्था में देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है।

सिडकुल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नितेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति आशीष और परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। वहीं, पीड़िता के मायके पक्ष ने मामले की शिकायत राज्य महिला आयोग में भी की है, जिस पर आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों से बात कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, हालांकि आयोग को भेजी गई रिपोर्ट में पीड़िता के भाई ने पति आशीष कुमार, ससुर विजय पाल, सास, ननद और जेठ पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है। एसएसआई देवेंद्र तोमर ने बताया कि एफआईआर की प्रति राज्य महिला आयोग को भेज दी गई है और जांच की जा रही है।








Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *