गुना में डीजे की दुकान में अजब-गजब चोरी, सामान के साथ रखवाले को भी ले गए चोर, जानें पूरा मामला

मध्यप्रदेश के गुना जिले में होने वाली एक चोरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें डीजे की दुकान में चोरों ने हाथ साफ तो किया ही साथ ही रखवाली के लिए रखे गए कुत्ते को भी चोर अपहरण करके ले गए। पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है। जानकारी के मुताबिक, ईदगाह बाड़ी क्षेत्र में बदमाशों द्वारा डीजे साउंड की दुकान में सेंधमारी करते हुए लगभग 4 से 5 लाख रुपये के उपकरणों पर हाथ साफ कर लिया है और खास बात यह है कि दुकान और मकान की सुरक्षा के लिए रखे गए श्वान को भी बदमाश अपहृत कर अपने साथ ले गए।

 वारदात स्थल के सामने कमरे में सो रहे बुजुर्ग को भी बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया। दरअसल, ईदगाह बाड़ी निवासी रवि कुशवाह इसी क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पीछे अपनी डीजे-साउंड की दुकान संचालित करते हैं। इसी दुकान के सामने बने एक कमरे में रवि के पिता पप्पू कुशवाह भी सो रहे थे। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात लगभग तीन बजे रवि कुशवाह के पिता पप्पू कुशवाह ने फोन करके बताया कि उन्हें किसी ने बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया है। रवि मौके पर पहुंचा तो दुकान की हालत देखकर दंग रह गया। डीजे-साउंड की दुकान में रखे 4 से 5 लाख रुपये के भारी-भरकम उपकरण गायब थे और दुकान की सुरक्षा करने वाला महंगी नस्ल का श्वान भी गायब हो चुका था। रवि कुशवाह ने तत्काल डायल-100 को सूचना दी, जो मौके पर पहुंची लेकिन बदमाशों को तलाशने की बजाए सुबह थाने में आवेदन देने की सलाह देकर लौट गई। साथ ही बताया जा रहा है कि इस पूरे इलाके में कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने दुकान को निशाना बनाया और लाखों की चोरी को अंजाम देकर भाग निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *