विजिलेंस अवेयरनेस वीक 2025 के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा, रीजनल ऑफिस द्वारा आज एक साइक्लथॉन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भ्रष्टाचार के प्रति जन-जागरूकता फैलाना एवं ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना था।
साइक्लथॉन में बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डीआरएम श्री पुनीत चुग भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और कर्मचारियों को सतर्कता एवं निष्ठा का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए ईमानदारी और जवाबदेही अत्यंत आवश्यक है तथा सभी को अपने कर्तव्यों का पालन सत्यनिष्ठा के साथ करना चाहिए